Sunday, July 19, 2020

NUBRA GHATI AK KHUBSURAT GHATI

         नुब्रा घाटी लद्धाख में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षित जगह है जो अपनी अलोकिक सुंदरता के लिए बहुत ही फेमस है जो देश में ही नहीं जबकि दुनिया में भी प्रसिद्ध है । आज हम आपको नुब्रा घाटी की सैर कराते है यह घाटी बहुत ही ऊंची - ऊंची पहाड़ियों से घिरी हुईं हैं । यहां की सुंदरता को देखकर आप खो जायेंगे और एक अलग ही आनंद का अनुभव होगा। नुब्रा का मतलब "फूलों की घाटी" होता है इस घाटी को लद्दाख के बाग के नाम से भी जाना जाता है।यह घाटी गुलाबी और पीले जंगली गुलाब के फूलों से लदी हुई है। 

यह घाटी लेह से 150 किमी की दूरी पर स्थित है इस घाटी का इतिहास बहुत ही पुराना है इतिहासकारों के अनुसार यह घाटी सातवी शताब्दी ई पूर्व  से भी पुरानी है। इस  पर चीनी और मंगोलिया ने भी कई बार किया। 


नुब्रा घाटी जाने का सही समय  :-
इस घाटी में जाने का सही समय मई महीने से लेकर सितम्बर माह तक है। जबकि सर्दियों में यहा जाना बहुत कस्टकर होता है। 
बहुत खूबसूरत लगती है यह घाटी :-
यह घाटी प्रकृति के नजारों से भरी हुई है। इस घाटी की रेत और पहाड़ियां यहां की सुंदरता को और भी बड़ा देती हैं यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा रहता है। यह घाटी श्योक नदियों के बीच में बसा है। यहां की संस्कृति भी बहुत अलग है। 


डिस्टिक और हंडर :- 
यह दोनों जगह यहाँ का व्यापारिक केंद्र है। जो बहुत ही सूंदर है। यहां रुकने के लिए आपको आसानी से होटल रिसोर्ट होम स्टे या  टेंट मिल जायेंगे। यह जगह बहुत ही शांत है और यहाँ २ कूबड़ वाले ऊंट देखने को मिलते है। 
लेह से नुब्रा घाटी का सफर :-
इस घाटी को जाने के लिए आपको सड़क मार्ग ही सुगम है सबसे पहले नेशनल हाईवे से खुर्दम ला तक सफर करना पड़ता है फिर खुर्दम गांव से श्योक घाटी श्योक घाटी तक सफर किया जाता है। श्योक घाटी तक जाने के लिए पहले आपको लेह घाटी में २ दिन का स्टे करना होता है जब यात्री वहां के मौसम में ढल जाते है तब आगे की यात्रा कर सकते है। इस यात्रा में आपको खूबसूरत सड़के देखने को मिलेंगी जो आपका मन मोह लेंगी।

----------------------------------------------------------------------
Nubra Valley is a very beautiful and attractive place located in Ladakh, which is very famous for its unique beauty which is famous not only in the country but also in the world. Today we take you for a visit to Nubra Valley, this valley is surrounded by very high hills. You will be lost seeing the beauty here and you will experience a different bliss. Nubra means "Valley of Flowers" This valley is also known as the garden of Ladakh. This valley is laden with pink and yellow wild rose flowers.

This valley is situated at a distance of 150 km from Leh. The history of this valley is very old, according to historians, this valley is older than the seventh century BCE. Chinese and Mongolia also did this several times.
Best time to visit Nubra Valley: -
The right time to visit this valley is from May to September. While it is very custodial to go here in winter.
This valley looks very beautiful: -
This valley is full of views of nature. The sand and hills of this valley add to its beauty even more, the weather here is very cold. This valley is situated in the middle of Shyok Rivers. The culture here is also very different.
Distic and Hundred: -
Both these places are commercial centers of this place. Which is very beautiful. To stay here, you will easily find hotel resort home stay or tents. This place is very quiet and 2 hump camels are seen here.
Traveling from Leh to Nubra Valley: -
To get to this valley you have to have a smooth road, first you have to travel from National Highway to Khurdam La, then from Khurdam village to Shyok Valley to Shyok Valley. To get to the Shyok Valley, first you have to stay for 2 days in Leh Valley, when travelers get rid of the weather there, then they can travel further. In this journey you will get to see beautiful roads which will fascinate you.

नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा

                                नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा ये होटल नग्गल के पास हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से मात्र 5 किलोमीटर पहले पंजाब में आनन्द पुर स...