नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा है। इसे उत्तराखंड राज्य का स्वर्ग कहा जाता है। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है यहा आप कभी भी किसी भी मौसम में जा सकते है । नैनीताल में उत्तराखंड का हाई कोर्ट भी है। जो उत्तराखंड की जुडिसियरी राजधानी भी है। यहां हर मौसम में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है यह नैनी झील की पहाड़ियों पर बसा हुआ है पूरे नैनीताल में नैनी झील का ही पानी उपयोग में लाया जाता है। यहा घूमने के लिए ७ पॉइंट है जो बहुत ही खुबसुरत लगता है।
१-टिफिन टॉप :-यह नैनीताल की सबसे ऊँची पहाड़ी है जिससे आप नंदा देवी पर्वत माला के दर्शन कर सकते है जो बहुत ही लुभावने लगते है ,यहाँ जब मौसम साफ हो तो आप इस पर्वत माला को बिना किसी दूरबीन के देख सकते है अन्यथा आपको दूरबीन का सहारा लेना पड़ेगा। यहां दूरबीन की मदद से अपना घर चलाते है जो नंदा देवी पर्वत माला को दिखने के ५०/- लेते है जिसमे आपको ये लोग बॉलीबॉल स्टेडियम के भी दर्शन करते है जहा क्रिस फिल्म की सूटिंग हुई थी। यहां से ये लोग आर्मी बेस कैंप भी दीखता है।
२- एडवेंचर पार्क :-यह जगह भी नैना पीक पर ही बनी हुई है जहां आप बहुत सारे एडवेंचर कर सकते है जहां हर एडवेंचर का अलग अलग प्राइस है। इसमें आप रोप क्लाइम्बिंग ,बाइक रेसिंग आदि कर सकते है।
३- ठंडी गुफा :-यह जगह भी नैनीताल की पहाड़ियों पर बसा है जो दो पहाड़ियों के बीच एक खुला स्थान है झा खड़े होने पर आपको बहुत ही ठंडी हवाएं आती है। जहां आप थोड़ी देर रूक सकते है और साथ में मक्का के दानो. का आनंद ले सकते है जो बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है।
४-मैंगो लेक :-इस स्थान से जब आप नैनी झील को देखेंगे तो आपको ये झील आम के आकर की लगती है। जो बहुत ही खूबसूरत जान पडती है।
५-लवर्स पॉइंट / sucide पॉइंट :-इस स्थान पर पथ्थरो का जमावड़ा है जो आपको बिलकुल sucide पॉइंट का अनुभव करता है। मगर कोई ज्यादा खास स्पेशल नहीं है
6-ज़ू :-यह बहुत खूबसूरत जगह है जहा आप सभी तरह के जानवर देख सकते है।
७ -नैना देवी टेम्पल :-यह मंदिर नैनी लेक पर बना भव्य मंदिर है जो बहुत ही खूबसूरत है,जहां से झील का व्यू बहुत सूंदर लगता है।
८-माल रोड :- यह यहाँ की बहुत खूबसूरत मार्किट है जहां हर तरह का सामान उचित दाम में मिल जाता है। यहां बहुत ही लजीज खाने के रेस्टोरेंट है। जहां आप स्वादिस्ट खाने के साथ ही झील की भव्य सुंदरता का आनंद ले सकते है।
९-स्नो व्यू पॉइंट :-यह नैनीताल की बहुत खूबसूरत जगह है जहां से स्नो व्यू बहुत ही खूबसूरत लगता है।
यहां होटल हर रेट पर मिल जाता है केवल सीजन को छोड़कर क्योँकि सीजन में यही होटल थोड़ा महंगे हो जाते है।
जबकि आप अपनी कॉस्ट के अनुसार ले सकते है ,सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहाँ के हर होटल से झील बहुत खूबसूरत लगती है।









No comments:
Post a Comment