JEEBHI-HIMACHAL KA EK KHUBSURAT VILLAGE
जीभी विलेज हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत विलेज है जहां की खूबसूरती एक अलग ही अहसास दिलाती है। जो प्रकृति की मनोरम छटा और शांत वातावरण बेहद ही सुहाना लगता है।इसीलिए अगर अपने जीभी विलेज नहीं देखा तो कुक नहीं देखा। इस कारण से मै आज आपको जीभी विलेज की सैर कराता हूँ और साथ ही आपको ये भी बताऊंगा कि यहाँ कैसे पहुंचा जायेगा और यहां क्या प्लेस है जो आप घूम सकते है।
१- जीभी वाटर फॉल्स :- यह वाटर फॉल्स जंगल के अंदर छुपा हुआ है इसे आप जब तक नहीं देख सकते जब तक आप जंगल के अंदर नहीं जाते यह बहुत ही खूबसूरत प्लेस है। यहां पहुंचकर पानी के वहती आवाज एक अलग ही धुन सुनाती है जो यहां बैठकर घंटो बिता सकते है। यहां झरने के पास ही लकड़ी के पुल और छोटे -छोटे मचान बने हुए है जो यहां की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है।
२-जालोरी पास :- जालोरी पास जीभी विलेज से मात्र १२ किमी दुरी पर स्थित है। यह समुद्र तल से ३००० मीटर की उचाई पर स्थित है यह एक बहुत सूंदर जगह है। जिससे आप प्रकृति की शरण में जा सकते है और प्रकृति की शांत हवा और वहा बैठकर शांति का मनोरम अहसास होता है। यहाँ देवदार के वृक्षों की बहुतायत है और पहाड़ियों का मनोरम दृश्य बहुत ही खूबसूरत लगता है।
३-सेरोलसर झील :- जीभी में एक और खूबसूरत जगह है सेरोलसर झील जो जीभी में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह चीड़ के पेड़ों के बीच घने जंगलों के बीच में है यह एक बहुत ही खूबसूरत झील है। यह जालोरी पास से पूर्व में स्थित है यह झील ३०४० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह जालोरी पास से ५ किमी की दुरी पर बहुत ही सरल मार्ग पर स्थित है। ट्रैकिंग करने के शौक़ीन इस दुरी पर ट्रैकिंग भी कर सकते है।
४- तीर्थनं वैली :- तीर्थन और बंजार की घाटियां हिमाचल प्रदेश में जुड़वाँ घाटीया है जोकि हर यात्री को कुछ ना कुछ देखने के लिए अपनी ओर खींचती है। यहां की खूबसूरती देखने काबिल है जो जीभी विलेज से कुछ ही दुरी पर है।
५-ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क :- इस पार्क की यात्रा राष्ट्रीय उद्यान की खोज के बिना अधूरी है क्योंकि यह जीभी में सबसे उच्च शिखर में से एक है। यह प्राकृतिक वनस्पतियों और जीवों को देखने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहाँ जाने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी पड़ेगी हिमाचल प्रदेश में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की यात्रा के लिए सबसे अच्छी जलवायु और सूंदर वनस्पतिया,मार्च,अप्रैल,मई,जून,और मध्य सितम्बर,अक्टूबर और नवेम्बर है।
जीभी विलेज दिल्ली और मनाली के बीच में पड़ता है यहाँ जाने के लिए आपको दिल्ली या चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के द्वारा पंहुचा जा सकता है। यहाँ जाने के लिए सबसे निकमतम एयरपोर्ट ५१ किलोमीटर कुल्लू का भुंतर है और निकटतम रेलवे मार्ग वैजनाथ रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन छोटी लाइन का रेलवे ट्रेक है जिसके लिए पठानकोट से ट्रैन मिलती है यहां जाने के लिए कुल्लू बस स्टेशन से हर समय बस सुविधा उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment