Saturday, November 14, 2020

GORAKHPUR EK KHUBSURAT CITY

                                                    GORAKHPUR

यहां के खूबसूरत पांच स्थानों को देखकर हो जायेंगे मंत्रमुग्ध हम आज आपको बताते है यहा के बारे में

उत्तरप्रदेश का यह शहर अन्य शहरों से  छोटा है लेकिन यहां घूमने और समय बिताने के लिए बहुत ही सूंदर स्थान उपलब्ध है जिनकी खूबसूरती देखकर आप यहां घंटो समय बिता सकते है। जो गोरखपुर की खूबसूरती को बड़ा देते है। 


१-गोरखनाथ मंदिर :-यह मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक दृश्टिकोण से गोरखपुर का प्रमुख मंदिर है। यहां कई राज्यों जैसे यूपी,बिहार,उत्तराखंड आदि राज्यों से लोग यहां आते है। यहां नेपाल से भी लोग आते है क्योंकि नेपाल में गुरु गोरखनाथ पूजे जाते है। नेपाल के राजा की खिचड़ी अब भी चढ़ती है। यहां मकर संक्रांति पर छह -सात लाख शृद्धालु पूजा -पाठ करते है। मालूम होता है की ज्वालादेवी के स्थान से परिभ्रमण करते हुए गुरु गोरखनाथ ने आकर भगवती राप्ती के तटवर्ती क्षेत्र में तपस्या की थी। और उसी स्थान पर अपनी दिव्या समाधी लगाई थी। जहां गोरखनाथ मंदिर बना है। इसकी भव्यता दूर से दिखती है। 


२-रामगढ़ताल:- शहर के दक्षिण-पूर्वी छोर पर १७०० एकड़ क्षेत्र में फैला रामगढ़ताल प्रकृति की अनुपम धरोहर है। शुरआत में छठी ईसा पूर्व शताब्दी में गोरखपुर का नाम रामग्राम था जहां कोलिय गढ़राज्य स्थापित था। उस जमाने में राप्ती नदी  आज के रामगढ़ताल से होकर गुजरती थी बाद में राप्ती नदी की दिशा बदली तो यह स्थान रामगढ़ताल के रूप में परिबर्तित हो गया। आज कल रामगढ़ताल पूर्वांचल का मरीन ड्राइव बन गया है यहां लोग नौकायन व् वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लेते है। 


3-गीता प्रेस:-हिन्दू धार्मिक ग्रंथो और पुस्तकों को प्रकाशित करने वाली पहली प्रेस है गीता प्रेस जो १९२३ से चल कर आज भी चल रही है गोरखपुर ए हुए सभी पर्यटक हिन्दू धर्म की सभी धार्मिक पुस्तके और ग्रन्थ पढ़ व् खरीद सकते है। इस प्रेस से आज भी कई साडी पत्रिकाएं प्रकाशित की जा रही है जैसे कल्याण व् कल्पतरु। यह प्रेस आज भी बहुत प्रशिद्ध है। 


४-कुसम्ही वन:- यह बहुत ही घना जंगल है जो गोरखपुर से ९ किलोमीटर की दुरी पर है। इस घने जंगल में बुढ़िया माई का प्रशिद्ध मंदिर है यह मंदिर बहुत दूर -दूर तक प्रशिद्ध है यहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अक्सर पूजा करने आते है।  जंगल के अंदर ही आकर्षण विनोद पार्क और छोटा चिड़ियाघर भी है। जिसमे वन विभाग पर्यटक की सुविधाओं का प्रभंध करता है। 

५-बौद्ध संग्रहालय:- रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय एक आकर्षण का केंद्र है जहां बहुत सरे पर्यटक घूमने आते है। इस संग्रहालय की स्थापना १९८७ में गयी थी जिसमे मध्यकालीन पुरातात्विक बस्तुए है इनमे पतथर की बस्तुए,कांश्य की मूर्तियां जैसी बहुत सारी आकर्षण की चीजे प्रदर्शित जाती है।    

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

We will be mesmerized by seeing the beautiful five places here, we tell you today

This city of Uttar Pradesh is smaller than other cities, but there is a very beautiful place to visit and spend time here, seeing the beauty of which you can spend hours here. Which adds to the beauty of Gorakhpur.

1-Gorakhnath Temple: -This temple is the main temple of Gorakhpur from religious and spiritual point of view. People come here from many states like UP, Bihar, Uttarakhand etc. People from Nepal also come here because Guru Gorakhnath is worshiped in Nepal. The slang of the king of Nepal still climbs. Here, on the Makar Sankranti, six-seven million senior worshipers worship. It is known that Guru Gorakhnath, while cruising from the place of Jwaladevi, came and did penance in the coastal area of ​​Bhagwati Rapti. And had put his Divya Samadhi at the same place. Where the Gorakhnath Temple is built. Its grandeur is seen from a distance.


2-Ramgarhtal: - Ramgarhtal spread over an area of ​​1600 acres at the south-eastern end of the city is a unique heritage of nature. Initially in the sixth century BCE, the name of Gorakhpur was Ramgram where Koliya Gadhrajya was established. At that time, the Rapti river passed through today's Ramgarhatal, later the direction of the Rapti river changed, so this place became known as Ramgarhatal. Nowadays, Ramgarhtal has become Marine Drive of Purvanchal here, people also enjoy sailing and water sports.


3-Gita Press: -Hindu is the first press to publish religious texts and books, Gita Press which has been running since 1923, all the tourists of Gorakhpur can buy and read all the religious books and texts of Hindu religion. Many Sadi magazines are still being published from this press such as Kalyan and Kalpataru. This press is still very popular today.

4 -Kusamhi forest: - It is a very dense forest which is at a distance of 9 km from Gorakhpur. In this dense forest, there is a temple of old lady Mai, this temple is very far away, where Chief Minister Adityanath often comes to worship. The attraction inside the forest is Vinod Park and small zoo. In which the Forest Department manages the tourist facilities.

5-Buddhist Museum: - The Government Buddhist Museum located in Ramgarhtal area is a center of attraction where a lot of tourists come to visit. This museum was established in 1949, which contains medieval archaeological objects, in which a lot of attractions are displayed, such as Pathatar objects, bronze sculptures.



No comments:

नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा

                                नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा ये होटल नग्गल के पास हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से मात्र 5 किलोमीटर पहले पंजाब में आनन्द पुर स...