Sunday, November 15, 2020

UTTARAKHAND KA KHUBSURAT HIL STATION-RANIKHET

               UTTARAKHAND KA KHUBSURAT HIL STATION-RANIKHET

      अगर किसी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते है और बजट कम हो तो कोई बात नहीं  तो मै आज आपको उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन रानीखेत की सैर कराता हूँ। रानीखेत उत्तराखंड राज्य का खूबसूरत हिल स्टेशन है जो हिमालय के पहाड़ और जंगलों को आपस में जोड़ता है। यहाँ की प्रकिर्तित सुंदरता और शांत माहोल सभी को अपनी और बुलाता है यह खूबसूरत हिल स्टेशन अंग्रेजो द्वारा बसाया गया था। यहां अब बहुत सारे होटल और लॉज उपलब्ध है जिसमे आपको रुकने में कोई  होगी। यहाँ जंगलों में कई सारे वन्यजीव पाए जाते है जैसे काला भालू ,कस्तूरी मृग,गोरल,तेंदुआ आदि। यहाँ बहुत सारे पक्षी भी पाए जाते है जैसे-ग्रे बटेर,काला तीतर,व्हिस्लिंग थ्रश,चकोर,चीयर तीतर,मोनाल तीतर आदि। यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे प्राचीन मंदिर भी है जहां पर आप शांति प्राप्त कर सकते है। यहां सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र यहां के घुमावदार खेत है। 


       रानीखेत में भारतीय सेना का कुमाऊं रेजिमेंट भी है। यहां पर कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय भी है, जो सेना के स्वर्णिम इतिहास तो बतलाता है। इस जगह पर जाने पर आपको सेना के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। यहां पर भालू नाम से एक बांध भी है जहां आप वन विभाग की परमिशन से मछलियों को पकड़ने का आनंद ले सकते है। 


       रानीखेत के पास ही कलिका पर्यटन स्थल भी है जो यहां के जंगलों और बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरी हुई है इस जगह पर कलिका देवी का  मंदिर है। रानीखेत में गोल्फ खेलने के लिए भी मैदान उपलब्ध है जो रानीखेत से ५ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो बहुत ही कम पैसों में उपलब्ध है। 


        रानीखेत में माँ दुर्गा का प्राचीन मंदिर झूला देवी अति प्रशिद्ध है जो मंदिर में लगी घंटियों के डिज़ाइन के लिए भी जाना जाता है यहां राम मंदिर भी है रानीखेत के पास में ही बहुत सारी घूमने की जगहे उपलब्ध है जैसे आप चौबटिया बाग जहां आप सेब,प्लम,आनु और खुबानी के फलों का आनंद ले सकते है। रानीखेत से आप नंदा देवी,नीलकंठ ,नंदघुन्टी और त्रिशूल की चोटियां देख सकते है और मनकामेश्वर मंदिर,माँ मनीला देवी मंदिर भी जा सकते है और दर्शन कर सकते है। 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

      If you want to roam at a hill station and have a budget, then it does not matter, then today I will give you a tour of the beautiful hill station Ranikhet in Uttarakhand. Ranikhet is a beautiful hill station in the state of Uttarakhand that connects the mountains and forests of the Himalayas. The beautiful beauty and tranquil atmosphere here calls everyone and this beautiful hill station was inhabited by the British. There are many hotels and lodges available here, in which you will have to stop. Many wildlife are found in the forests here like black bear, musk deer, goral, leopard etc. Many birds are also found here such as gray quail, black pheasant, whistling thrush, chakor, cheer pheasant, monal pheasant etc. There are many ancient temples to visit here, where you can find peace. The center of attraction here is the winding farm here.


There is also a Kumaon Regiment of the Indian Army in Ranikhet. There is also the Kumaon Regimental Center Museum, which tells the golden history of the army. On visiting this place you will get to know a lot about the army. There is also a dam named Bear where you can enjoy catching fish with the permission of the forest department.


Kalika is also a tourist place near Ranikhet, which is surrounded by forests and snow-capped mountains, there is a temple of Kalika Devi at this place. There is also a ground for playing golf in Ranikhet, which is located 5 km away from Ranikhet, which is available in a very small amount.

The ancient temple of Maa Durga in Ranikhet is Jhula Devi, which is also known for the design of bells in the temple.There is also a Ram temple in Ranikhet, there are many places to visit like Chaubatia Bagh where you can eat apples, One can enjoy the fruits of plums, anu and apricots. From Ranikhet you can see the peaks of Nanda Devi, Neelkanth, Nandaghunti and Trishul and can also visit and visit Mankameshwar Temple, Maa Manila Devi Temple.

No comments:

नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा

                                नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा ये होटल नग्गल के पास हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से मात्र 5 किलोमीटर पहले पंजाब में आनन्द पुर स...