Monday, November 16, 2020

RANTHAMBHOAR DURG

                                                               रणथम्भोर दुर्ग 

        शूरवीरों की आन-बान शान का प्रतीक रणथम्भौर किला राजस्थान का एक प्राचीन और  प्रमुख दुर्ग है। जो यहां के  राजाओं की शूरवीरता को दर्शाता है यह किला राजस्थान के बीहड़ वन और दुर्ग घाटियों के बीच स्थित है। यह दुर्ग विशिष्ट सामरिक स्थिति और जटिल संरचना के कारण अजेय माना जाता है। यह किला दिल्ली और मेवाड़ के बीच में स्थित होने के कारण इस किले पर सबसे ज्यादा आक्रमण होते रहे है किन्तु यह दुर्ग ऊँचे गिरी शिखर पर बना है और इसकी विलक्षरता के कारण दुर्ग के समीप जाने पर ही यह दिखाई देता है। रणथम्भौर का वास्तविक नाम रन्त:पुर है जिसका मतलब रण की घाटी में स्थित शहर। रण उस पहाड़ी का नाम है जो किले की पहाड़ी से कुछ नीचे है और थंभ जिस पर किला बना हुआ है इसी कारण इसका नाम रणथम्भौर हो गया। यह किला चारो और पहाडियों से घिरा हुआ है जो इसकी चारों ओर से सुरक्षा करती है यहाँ पहुंचने का मार्ग सकरा व् तंग घाटी से होकर सर्पिलाकार है। जिसमे हम्मीर महल,रानी महल,कचहरी,सुपारी महल,बादल-महल,जौरा-भौरा,३२ खम्भों की छतरी,रनिहाड़ तालाब पीर सादृड्डदीन की दरगाह,लक्ष्मी नारायण मंदिर जैन मंदिर तथा समूचे देश में प्रशिद्ध गणेश जी का मंदिर दुर्ग के प्रमुख दर्शनीय स्थान है। किले के पार्श्व में तालाब तथा अन्य जलाशय है। इतिहास प्रशिद्ध रणथम्भौर दुर्ग के निर्माण की तिथि तथा उसके निर्माताओं के बारे में सही जानकारी नहीं बताता। 


       इस किले को सर्बाधिक गौरव मिला यहाँ के वीर और पराक्रमी राजा राव हम्मीर देव चौहान के अनुपम त्याग़ और बलिदान से। हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के विद्रोही सेनापति मेरे मुहम्मदशाह को अपने यहां शरण प्रदान की जिसे दण्डित करने तथा अपनी साम्राज्यवादी महत्वकाँक्षा की पूर्ति हेतु अलाउद्दीन ने १३०१ ई. में रणथम्भौर पर एक विशाल सेना के साथ आक्रमण किया। पहले उसने अपने सेनापति नुसरत खां को रणथम्भौर विजय के लिए भेजा लेकिन     दुर्ग की घेराबंदी में दुर्ग की सेना द्वारा फेके गए पत्थरो से वह मारा गया। इस कारण से अलाउद्दीन स्वंय विजय के लिए आया और दुर्ग को चारों ओर से घेर लिया वीर हम्मीर ने इस आक्रमण का जोरदार मुकाबला किया। 


     इस किले में विश्व धरोहर में शामिल त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर विराजमान है अरावली और विंध्याचल की पहाड़ियों के बीच गणेश मंदिर तक धार्मिक आस्था लेकर पहुंचना एक अलग ही अनुभव कराता है। यह मंदिर भारत के चार स्वम्भू मंदिरों में से एक है और यहां भारत के ही नहीं बल्कि विश्व भर से लोग दर्शन करने के लिए आते है,मनौती मांगते है औऱ गणेश भगवान पूरी करते है। पूरी दुनिया में गणेश जी का यह अकेला मंदिर है जहां वे अपने पुरे परिवार दो पत्नी रिद्धि -सिद्धि और दो पुत्र शुभ और लाभ के साथ विराजमान है। जयपुर से यह मंदिर १४२ किलोमीटर की दुरी पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर स्थित है। और सवाई माधोपुर से १३ किलोमीटर दूर करीब १५७९ फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------

                                                  Ranthambore Fort


        Ranthambore Fort is an ancient and prominent fortress of Rajasthan symbolizing the pride of the knights. Which shows the valor of the kings here, this fort is situated between the rugged forests and fortification valleys of Rajasthan. This fort is considered invincible due to its unique strategic position and complex structure. Due to this fort being situated between Delhi and Mewar, this fort has been attacked the most, but this fort is built on a high fallen peak and it is visible only when approaching the fort due to its illiteracy. Ranthambore's real name is Runta Pur which means city located in the valley of Rann. Ran is the name of the hill which is a little below the hill of the fort and the pillar on which the fort is built, hence the name became Ranthambore. This fort is surrounded by four more hills which protects it from all around, the path to reach here is spiral in the narrow and narrow valley. These include Hammir Mahal, Rani Mahal, Kachhari, Supari Mahal, Badal Mahal, Jaura-Bhaura, 32 pillared umbrella, Ranihar Talab Pir Saddaddin's Dargah, Lakshmi Narayan Temple Jain Temple and the famous Ganesh Ji Temple in the entire country. Location. There are ponds and other reservoirs on the side of the fort. History does not give correct information about the date of construction of the famous Ranthambore fort and its makers.



       This fort got the most glory from the unique sacrifice and sacrifice of the brave and mighty king Rao Hammir Dev Chauhan. Hammir provided asylum to the rebel commander of Sultan Alauddin Khilji, my Muhammad Shah, whom Alauddin attacked Ranthambore with a huge army in 1301 AD to punish and fulfill his imperial ambition. At first he sent his commander Nusrat Khan to conquer Ranthambore but he was killed by stones thrown by the fort of Durg in the siege of the fort. For this reason, Alauddin himself came to victory and surrounded the fort, Veer Hammir fought this attack vigorously.


In this fort, the temple of Trinetra Ganesha, which is included in the world heritage, is situated, reaching the Ganesh temple between the Aravalli and Vindhyachal hills gives a different experience with religious faith. This temple is one of the four Swambhu temples of India and people come here to visit, not only from India but also from all over the world, to ask for ransom and Lord Ganesha fulfills it. This is the only temple of Ganesha in the whole world where he sits in his entire family with two wife Riddhi-Siddhi and two sons auspicious and beneficent. This temple is situated at the district headquarters of Sawai Madhopur at a distance of 182 kilometers from Jaipur. And Sawai is located 13 km from Madhopur at an altitude of about 1579 feet.

 

No comments:

नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा

                                नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा ये होटल नग्गल के पास हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से मात्र 5 किलोमीटर पहले पंजाब में आनन्द पुर स...