नसीब_ट्युरिस्ट_ढाबा
ये होटल नग्गल के पास हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से मात्र 5 किलोमीटर पहले पंजाब में आनन्द पुर साहिब रोड नेशनल हाईवे 205 पर पंजाब से हिमाचल की तरफ जाते वक्त बांई तरफ है,
एक यात्री को क्या चाहिए अच्छा खाना, साफ सफाई, उचित दाम, अच्छी पार्किंग, अच्छी और फटाफट सर्विस!
मैं बताना चाहता हुं आपको नसीब ढाबे के बारे में, जहां आपको किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, 24 घंटे अच्छी सेवा आपको देनें के लिए तत्पर रहने वाला होटल है ये,
होटल के मालिक इतने सरल स्वभाव के हैं कि अगर आप 10 मिनट इनके पास बैठ जाओ तो ये आपके साथ अपने काफी सारे अनुभव साझा कर लेंगे,
ये अंकल जिनकी फोटो मैं डाल रहा हूं बहोत ही अच्छे और शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं, मेरे साथ अपने बचपन से लेकर अब तक की अपने संघर्ष की कहानियां शेयर कर लेते हैं, मेरी अपनी ट्युरिस्ट ऐजेन्सी है तो साल में कम से कम 10 बार उधर जाना हो जाता है, मैं जब भी जाता हूं आते और जाते वक्त अगर 100 किलोमीटर आगे या पिछे हों तो 1/2 घंटे चलकर इनके पास ही खाना और रुकना होता है, आप जिस तरह का भोजन चाहते हैं वैसा आपको मिलेगा (नॉनवेज भी)!
सबसे अच्छा मुझे ये लगा कि खाना इतना स्वादिष्ट और मसाला इतना परफेक्ट कि आपको कभी नमक भी लेने की जरूरत नहीं पड़ती,
दुसरी बात ये है कि जहां ह
में शहरों में दो से तीन हजार में भी अच्छा कमरा नहीं मिल पाता वहीं यहां आपको एक हजार में एक तरह का सुईट रुम जैसा कमरा मिलेगा, सफाई के मामले में आप देखेंगे की फर्श भी आईने की तरह चमकता हुआ मिलेगा, जहां नॉर्मल होटेल्स में कमरा होता है लगभग उतनी साईज का इनके कमरों में बाथरूम मिलेगा, कॉमन बाथरूम भी 15 से 20 बना रखे हैं और सबकी सफाई एक नंबर मिलेगी!
में शहरों में दो से तीन हजार में भी अच्छा कमरा नहीं मिल पाता वहीं यहां आपको एक हजार में एक तरह का सुईट रुम जैसा कमरा मिलेगा, सफाई के मामले में आप देखेंगे की फर्श भी आईने की तरह चमकता हुआ मिलेगा, जहां नॉर्मल होटेल्स में कमरा होता है लगभग उतनी साईज का इनके कमरों में बाथरूम मिलेगा, कॉमन बाथरूम भी 15 से 20 बना रखे हैं और सबकी सफाई एक नंबर मिलेगी!
पार्किंग भी सिमेंटेड ब्लॉक्स द्वारा बनाई गई है जहां पानी, मिट्टी या किचड़ नहीं होता, छोटा सा बगीचा भी लगा रखा, होटल के पिछे ही इनकी करीब 30 बीघा जमीन है जिसमें ये खेती करते हैं, आप खेत में भी घूम सकते हैं!
पार्टी प्रोग्राम के लिए इनका बहोत बड़ा पार्टी हॉल भी है जिसमें खाने की सेल्फ सर्विस की सुविधा भी मुहैया करवाते हैं!
गर्मियों में एयर कंडीशन हॉल भी चालु रखते हैं!
होटल के डाइनिंग हॉल्स में एक साथ 400 आदमी खाना खा सकते हैं इतनी सुविधा मेंटेन करके रखते हैं,
कुल मिलाकर मैं कहना ये चाहुंगा कि जीरो बजट घुमक्कड़ यात्रियों के लिए खाने और ठहरने का इससे अच्छा होटल इस रास्ते पर मेरी नजर में नहीं है! वाकई जितनी तारीफ की जाए कम है!
आप भी कभी रुककर या खाना या नास्ता करके देखिएगा!
#मुसाफिरनामा!