नेपालयात्रा
भाग-1
कल दिनांक 19/01/2022 बुधवार दिन के 12 बजे अपनी वाटिका पर बैठे हम तीन मित्र चाय के साथ गुनगुनी धूप सेकते हुए गप्पें हांकने का आनंद ले रहे थे,
अचानक बैठे-बैठे चर्चा चली की नेपाल घूमने चला जाए, एक मित्र कैलाश पूर्व में भी जा चुका है वो बोला मात्र 1000/- रुपए में नेपाल पहुँचा जा सकता है, मैंने कहा कैसे भाई
![🤔](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t34/1/16/1f914.png)
तो बोला यहाँ से पटना ट्रेन किराया 500/- और पटना से जनकपुर,नेपाल का बस का किराया 500/- रुपए।
जनकपुर, नेपाल में कोई मिलने वाले हैं, मूल रूप से हमारे राजस्थान बाड़मेर के हैं।
उनकी नेपाल में नमकीन की होलसेल मैन्युफ़ैक्चरिंग और दो शराब की फ़ैक्टरी हैं।
कैलाश ने उन्हें तुरंत फ़ोन लगा कर कहा कि मेरे भाईसाहब नेपाल आने की सोच रहें हैं, उन भाईसाहब ने अपने चर्चे सुन रखे थे।
![😎](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t83/1/16/1f60e.png)
मुझ से बात हुई तो उन्होंने तपाक से कहा की हम तो कबसे आपका इंतज़ार कर रहे हैं, जल्दी आ जाइए यहाँ सब इंतज़ाम हमारे फार्म हाउस पर ही रहेगा और क़सम दे दिए आपको आना ही पड़ेगा, नेपाल हम ही घुमाएँगे ।
“अंधा क्या चाहे, दो आँखे”
![🤩](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t58/1/16/1f929.png)
तुरंत ट्रेन देखना शुरू किया तो मेरे शहर से तो वेटिंग बता रहा था पर कोटा से एक ट्रेन थी ‘13240 कोटा से पटना’ जिसमें कल भी अवेलबल था और आज भी, मैंने कहा “काल करे सो आज कर” तो 12:30 पर मैंने तीन लोगों का स्लीपर सीट बुक करा शाम 06:10 का, किराया मात्र 565/- रुपए प्रति यात्री।
रिटर्न कराए नहीं अभी, टोटल unplanned journey है।
सच कहूँ तो सफ़र के लिए भारतीय रेल से सस्ता कुछ नहीं है।
![🚂](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tc8/1/16/1f682.png)
तो साहब टिकट बुक हो गया तो अब लगा जल्दबाज़ी कर लिए, कोटा का रास्ता कार में कम से कम दो घंटे का और स्टेशन तक पहुँचना आधा घंटा।
तय हुआ कि 2 बजे तक निकल चलेंगे, पर तय करी हुई बातें हुईं हैं कभी…
![😄](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/td2/1/16/1f604.png)
निकलते-निकलते हो गए 3:25 कोटा में गाड़ी जहाँ खड़ी करनी थी वहाँ पहुँचे 5:50pm
स्टेशन का रास्ता 15 मिनट का था, कुल जमा समय था 5 मिनट एक्स्ट्रा वो भी हमने मित्र के घर चाय पीने में निकाल दिया…
![☺️](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tfb/1/16/263a.png)
उबलती धड़कनों के साथ कोटा स्टेशन पहुँचे 6:08pm पर।
गाड़ी यहीं से शुरू होनी थी सो लगा नियत समय पर ही जाएगी, पर हिंदुस्तान है
![😉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t57/1/16/1f609.png)
ट्रेन चली 6:25 पर
तब तक हम अपनी-अपनी सीटों पर पसर चुके थे….
खाना वगेहरा साथ लाए थे, ठंड का मौसम, सो लगभग 8 तक खा पी कर अपने-अपने कम्बल ओढ़ सो गए।
रात 10 बजे भरतपुर स्टेशन से एक अधेड़ सहयात्री अपनी धर्मपत्नी और सुपुत्री के साथ ट्रेन में चढ़े और मुझे उठा दिया की ये हमारी सीट है,
मैंने कहा अंकल हम पहले ही अपनी सीट देख कर बैठे हैं ताकि रात को कोई परेशान ना करे और आपने वही कर दिया मेरी आवाज़ सुन कर दोनो मित्र भी उठ गए।
ख़ैर…. हमने लाइट जला कर उनके मोबाइल में टिकट देखा तो हमारे सामने और साइड बर्थ उनकी थी।
उन्हें उनकी बर्थ बता कर फ़िर सोने का प्रयास किया…
अंकल जी आवाज़ से यूपी-बिहार के लग रहे थे।
बातचीत बढ़ाने के उद्देश्य से उसने अंकल से पूछा तो पता लगा गोरखपुर यू॰पी॰ से हैं,
अरे, अपने जोगी बाबा के चुनावी क्षेत्र से
![🤨](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/td7/1/16/1f928.png)
अब तो अपनी भी नींद उड़ गयी।
मैंने कहा अंकल यूपी कौन जीत रहा है?
अंकल बुझे मन से बोले “आयेगा तो योगी ही”
![😁](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t4f/1/16/1f601.png)
मैंने पूछा क्यों तो बोले काम करवायें हैं बहोत, गुंडई खतम कर दिए।
हम कहे फिर काहे दुखी हो, अखिलेश जादो आना चाहिए का, बोले ना ना गुंडाराज नहीं चाहिए पर खांग्रेस आता तो ठीक था, पर आएगा नहीं।
बस इतना सुनते ही अपन चैन से चद्दर ओढ़ कर सो गए।
![😊](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t7f/1/16/1f60a.png)
सुबह कानपुर में उठे तो पता लगा 5am कानपुर पहुचने का समय था जो 8 बजे पहोंची है 3 घंटे लेट
![😚](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t1e/1/16/1f61a.png)
यानी पटना जो शाम 7:30 का समय था अब थोड़ा कवर भी किया तो बजेंगे रात के 9-10…. तय हुआ कि आज रात पटना ही रुकेंगे।
कानपुर निकल चुका है, अगला बड़ा स्टेशन लखनऊ है और हम राष्ट्रीय पेय चाय में डुबो कर साथ लाए पराँठे खा रहे हैं….
![😋](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t0/1/16/1f60b.png)
*आगे की यात्रा का व्रतांत देते रहेंगे, जुड़े रहिए अगली पोस्ट तक….*
![☺️](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tfb/1/16/263a.png)
No comments:
Post a Comment