महलो वाला शहर जोधपुर
राजस्थान के बीचो- बीच जोधपुर को राजस्थान का दिल खा जाता है। राजा -रजवाड़ो की विरासत को आज भी यहा बड़ी खूबसूरती से संजोया गया है।यही वजह है कि इस शहर में आपको रंगीले राजस्थान का हर रंग देखने को मिलेगा। यह शहर इन दिनों चर्चा में है। अगले महीने यहाँ के उम्मेद भवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोंस की शादी हो रही है। यह जगह बेन्डिंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी दुनिया भर में मशहूर है।
जोधपुर में कई ऐसे किले , महल और मंदिर है, जो राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की पूरी कहानी व्यान करते है। इन महलों में एक है उम्मेद भवन,जिसका निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने सन १९४३ में कराया था।उनके नाम पर ही इस महल को उम्मेद भवन नाम दिया गया। २६ एकर में फैले इस भव्य भवन को पीले और सुनहरे रंग के पत्थरो से तराशकर बनाया गया है। यह भवन बड़े ही राजशी अंदाज में राजस्थान की धरोहर को समेटे हुए है। बेजोड़ कारीगरी और नक्काशी इस महल की शोभा बढ़ाती है। शाही सानो शौकत से भरपूर इस पैलेश का रॉयल लुक पर्यटकों को काफी आकर्षत करता है और इसी वजह से जो लोग जोधपुर घूमने आते है , वे यहा आये बिना नहीं रह पाते।
उम्मेद भवन में म्युसियम :- भवन के एक हिस्से को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है, जबकि ंदुसरे हिस्से को हेरिटेज होटल बना दिया गया है। महल में आपको वास्तुकला बेहतरीन नमूना देखने मिलेगा। इसकी दीवारों पर सूंदर और कलात्मक कारीगरी की गई है। महल में लगी रामायण की पेंटिंग और प्राचीन कलाकृत्यों इसकी भव्यता और बढ़ाती है। रात में जब यह महल नाइट लैंप जगमगाता है, तो इसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifaJQBsJ7jk1Cx4-0FPwRAF9uHRc_tg9XYLB2puhoXXlqgMnj2ra7ygbB_sHGUJMRexGHx47hjGdXJ0a9yXPXxXtj8WfQM0OuazlwFeNT0UfCj_Kl_kGxUx6nAfIRqkioEmNbgxkhNwXo/s320/ashwini-chaudhary-HTNYvW8FaLk-unsplash.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjLOfi8Ry2wWPBsGXG-4_4AyjRaqbwv9r4uLP1BHWNHnK2MIIt_UQtujhXobzPUvzwyM7azxguQtCSf0tl5fb7HZ4kXxF-Zos1QLiQ69-5v3f1fVYx8LUTuh9eEsebOzTetmiKtGYPlhn4/s320/fort-3293973_640.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEipCmLBzus1r_0VVLbKsdo-iD-gRLwDhX2O4XqtFsR7wMSDZw4JlT3r7cgA4ZdVrHgdFh_If4tMHkNzedJchyphenhyphent67vRcDMJV1NQadDutsTO-UKIpv7KTHiYvNR4qt3E5I7yrGgZCt73kqdM/s320/jodhpur-282944_1920.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgtW9ci7Co3uokQQPAlvY4Y6KUDuXUMA5CopxAZLxPJGJFeX4xK-KJWANwVmBtOSCnbyO-DuWeCuc-facpL95fEbu1iSImzZhGfGvehO7GHZqbaL3jOnNj9O0vGvP1WBNo6UqikrhyUMKw/s320/jodhpur-1215239_1920.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiMKegre6kObBoh_B6akWhbkU_7s9PygLxRH49k7tNVH9jNSGKmmoxooESyWJomn6oFG8gTvFaV5Zu__KF_nXzE9Ab9DV6H84Ta1l_QzSLeFLYeHhDmPrCPi7R7v0ABC3nNf-6zDEjUbiY/s320/jodhpur-3210080_1920.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiEmNk4kBWFUNOtTC_ggz7jUZpvG7s5fgILFUb9H0khUNWferQTHN8wefp26PAV6kNwh-5W_VdFoArzwb52Ik-6NF0TDWgC3BlIRg1zi6uxokQ4mZGgZogY2MGpMV-ZJk0UFYGc9sxT14g/s320/varun-gaba-O_H7BlvtZ8Y-unsplash.jpg)
लग्जरी से भरपूर :- इस पैलेश में चालिश से जयादा लग्जरीश कमरे है। जिनको सुविधाओं के हिसाब से पैलेस रूम्स, रॉयल सुइट, महाराजा सुइट और महारानी सुइट में बांटा गया है। इन कमरों में आपको ट्रेडिशन और लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा। खिड़की और बॉलकनी से नजर दोरायेंगे, तो दिलकस नज़ारे दिखाई देंगे। एंटीक डिज़ाइन सोफा,बेड और इंटेरियर यहां के कमरों को ऑर्टिस्टिक टच देते है। स्टे के दौरान आप यहा स्टाइलिस फाउंटेन, पूल, स्पा और जिम फैसिलिटी का आनंद ले सकते है। खाने के लिए शानदार रूफटॉप रेस्टॉरेंट्स है,जहा आप पैलेस की छत पर खुले आसमान के नीचे राजस्थानी लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। राजस्थान की संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए शाम के वक्त यहां के लोकगीत,नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
सेलेब्रिटीज़ की पसंद :-यह जगह
सेलेब्रिटीज़ को खूब पसंद है। वैसे, राजस्थान के साही महलों में डेस्टिनेशन वेडिंग का फैसन आजकल खूब जोर पकड़ रहा है।बिजनेसमैन हाईप्रोफइल लोग, सोशलाइट अपने समारोह के लिए इन महलों को बुक कराते है। उम्मेद भवन शादी और प्राइवेट के लिए लोगो की पसंदीदा जगह है। इन सबके आलावा हनीमून कपल्स और एग्जॉटिक ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों को भी यह राजसी ठाठ -बाट वाला महल खूब लुभाता है।
और भी हैं आकर्षण :- जोधपुर के उम्मेद भवन में रुकना अपने आप में बेहद सुकून भरा है,लेकिन अगर आप इस शहर की सुंदरता को और करीब से देखना चाहते है,तो मेहरानगढ़ किला भी घूमने जा सकते हैं। १५० मीटर की ऊंचाई पर बना यह किला भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। फूल महल, झांकी महल और राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क भी इस शहर के दर्शनीय स्थल हैं। श्रीगणेश मंदिर और संतोषी माता के आलावा कई प्रशिद्ध मंदिर हैं।
रंगीले राजस्थान का असली रंग देखने के लिए आसपास के गावों की सैर कर सकते हैं और इसके लिए कैमल सफारी या जोधपुर विलेज सफारी की सुविधा मौजूद है। स्थानीय दुकानों पर जोधपुर चप्पलें,लेस वर्क के फैब्रिक, ब्लॉक प्रिंट वालो साड़िया खरीद सकते हैं।
सर्दी का मौसम जोधपुर घूमने के लिए बेस्ट है। दिल्ली से जोधपुर करीब ६५० किमी है। जोधपुर में एयरपोर्ट होने से आप फ्लाइट की सुविधा का लाभ भी उठा सकते है। यहां के लिए बस और ट्रैन की भी अच्छी कनेक्टिवटी है।
निश्चल
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION
Palace City Jodhpur
In the heart of Rajasthan, Jodhpur eats the heart of Rajasthan. The legacy of Raja-Rajwado is still beautifully decorated here, that is why in this city you will get to see every color of colorful Rajasthan. This city is in discussion these days. Bollywood actress Priyanka Chopra and American singer Nick Jones are getting married in Ummed Bhawan here next month. This place is also famous worldwide as a WEdding destination.
There are many such forts, palaces and temples in Jodhpur, which tell the whole story of the glorious history of Rajasthan. One of these palaces is Umaid Bhawan, which was built by Maharaja Umaid Singh in the year 1943. The palace was named Umaid Bhawan after him. Spread over 24 acres, this magnificent building has been carved with yellow and golden stones. This building boasts of the heritage of Rajasthan in a very royal style. Unmatched workmanship and carvings adorn this palace. The royal look of this palace, full of royal Sano Shaukat, attracts a lot of tourists and for this reason people who come to visit Jodhpur, they are unable to stay here.
Museum in Umaid Bhawan: - A part of the building has been converted into a museum, while the other part has been converted into a heritage hotel. You will get to see the finest architecture in the palace. Its walls have beautiful and artistic workmanship. The painting of Ramayana and ancient artifacts in the palace adds to its grandeur. When the palace flashes night lamps at night, its beauty adds up to four moons.
Luxury-filled: - There is more luxury room in this room than in the room. The facilities are divided into Palace Rooms, Royal Suite, Maharaja Suite and Maharani Suite. In these rooms you will find a great combination of tradition and luxury. If you look through the window and the balloon, Dilkas will be seen. Antique design sofas, beds and interiors give the rooms an oristic touch. During the stay, you can enjoy the stylis fountain, pool, spa and gym facility here. There are great rooftop restaurants to eat, where you can enjoy Rajasthani gastronomic cuisine under the open sky on the roof of the palace. Folk songs, dances and cultural programs are also organized here in the evening to introduce tourists to the culture of Rajasthan.
Celebrities Picks: - This place is very much liked by celebrities. By the way, the destination of Destination Wedding in Sahi palaces of Rajasthan is gaining a lot of emphasis nowadays. Businessmen high profile people, socialites book these palaces for their celebrations. Umaid Bhawan is the logo's favorite place for weddings and private. Apart from all this, those who are fond of honeymoon couples and exoteric travel also fascinate this majestic chic-buttered palace.
There are more attractions: - Staying at Umaid Bhawan in Jodhpur is quite relaxing in itself, but if you want to see the beauty of this city more closely, Mehrangarh Fort can also be visited. Built at an altitude of 150 meters, this fort is also very popular among tourists. Phool Mahal, Jhanki Mahal and Rao Jodha Desert Rock Park are also the sights of this city. Apart from Shriganesh Temple and Santoshi Mata, there are many famous temples.
Rangile can visit the surrounding villages to see the true color of Rajasthan and for this Camel Safari or Jodhpur Village Safari is available. You can buy Jodhpur slippers, lace work fabric, block print saris at local shops.
The winter season is best for visiting Jodhpur. Jodhpur is about 750 km from Delhi. You can also avail flight facilities by having an airport in Jodhpur. There is also a good connectivity to the bus and train.