ऋषिकेश यात्रा
ऋषिकेश गंगा गंगा नदी किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है। जो उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले की फक खूबसूरत तहसील है। यह शहर योग के लिए बहुत प्रशिद्ध जगह है जो दुनिया भर में जनि जाती है। इस जगह को दुनिया की योग राजधानी भी कहा जाता है। जो अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए है यहां लक्छ्मण झूला, राम झूला आकर्षण के केंद्र है यहां अगर आप शांतिप्रिय है और मन को शांति के साथ कुछ समय अलग बिताना चाहते है। यहां गंगा नदी किनारे बहुत आश्रम बने हुए है जो आपके रुकने के लिए बहुत ही सूंदर जगह है जहां आपको हर सुविधाओं के सरे उपलब्ध है। यहां के आश्रम दुनियां भर में फेमस है जहां हर तरह की शांति अहसास होता है। और साथ ही गंगा नदी तो है ही जहां बैठकर घंटो बिता सकते है और गंगा नदी की निर्मल धारा एक अलग ही अहसास कराती है। जहां घूमने के लिए बहुत सारा जगह है। ऋषिकेश को उत्तराखंड राज्य में स्थित चारों धाम का प्रवेश द्वार माना जाता है। यहां के आश्रम दुनिया भर में प्रशिद्ध है जो लोगों को ओर ध्यान और मन की शांति के लिए अपनी और आकर्षित करते है।
ऋषिकेश के आकर्षण
१ -लक्छ्मण झूला:-गंगा नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ता हुआ एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है इसे १९९६ में बनवाया गया था। झूले का प्रमुख आकर्षण झूले के बीच में पहुंचने पर झूला हिलता हुआ प्रतीत होता है। ४५० फ़ीट लम्बे इस झूला के किनारे पर लक्षमण और रघुनाथ मंदिर बने है। झूले पर खड़े होकर लोग खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते है लक्छ्मण झूला के ही समानान्तर ही राम झूला बना हुआ है। यह झूला शिवानंद और स्वर्ग आश्रम के बीच में बना हुआ है। इसी कारण राम झूला को शिवानन्द झूला के भी नाम से जाना जाता है।
२-त्रवेणी घाट:- यहां त्रिवेणी घाट एक प्रमुख घाट है जहां गंगा नदी में बहुत से श्रद्धालु प्रात काल में करते है। इसी स्थान से गंगा नदी दाई और मूड़ जाती है। यहां होने वाली आरती प्रतिदिन होती है यह नजारा इतना अद्भुत होता है कि इसे देखने यहां बहुत पर्यटक आते है।
३-नील कंठ मंदिर:-यह मंदिर ऋषिकेश से १४ किमी दुरी पर स्वर्ग आश्रम की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन से प्राप्त हलाहल विष को भगवान शिव ने अपने कंठ में धारण कर लिया था जिस कारण उनका कंठ नीला पड़ गया और भगवान शिव नीलकंठ कहलाये। और यह स्थान नीलकंठ कहलाया।
४-गंगा किनारे बने आश्रम:-यहां गंगा किनारे बहुत आश्रम बने हुए है जिसमे सबसे पुराना स्वर्ग आश्रम है जिसे स्वामी विशुद्धानन्द ने स्थापित किया था। स्वामी विशुद्धानन्द जी को काली कमली वाले नाम से भी जाना जाता है। आश्रमों के किनारे बहुत रेस्टोरेंट बने हुए है जिसमे केवल शाकाहारी भोजन ही मिलता है
५-रिवर राफ्टिंग:- यहां गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग भी की जाती है।
६-परमार्थ निकेतन
७-मुनि के रेती
८-धनराज गिरी
९-हनुमान टेम्पल
१०-भरत मंदिर
११-वशिष्ठ गुफा
१२- गीता भवन
१३-मोहनचट्टी
१४-कैलाश निकेतन मंदिर
------------------------------------------------------------------------------
Rishikesh Yatra
Rishikesh Ganga is a beautiful city situated on the banks of river Ganges. Which is a beautiful tehsil of Dehradun district of Uttarakhand state. This city is a very well-known place for yoga, which is popular all over the world. This place is also called the yoga capital of the world. Laxman Jhula, Ram Jhula is the center of attraction here, which is maintaining its own identity, if you are peace loving and want to spend some time apart with peace of mind. There is a lot of ashram on the banks of river Ganges, which is a very beautiful place for you to stay, where you have all the facilities available. The ashram here is famous all over the world where every kind of peace is felt. And at the same time, the river Ganges is where you can sit and spend hours and the serene stream of the river Ganges gives a different feeling. Where there is plenty of space to roam. Rishikesh is considered to be the gateway to the four dhams located in the state of Uttarakhand. The ashram of this place is famous all over the world, which attracts people for attention and peace of mind.
Rishikesh Attractions
1-Lakshman Jhula: - A major center of attraction connecting one side of the Ganges River to the other, it was built in 1979. The swing appears to be moving when the swing reaches the center of the swing. Laxman and Raghunath temples are built on the edge of this swing, 750 feet long. People can enjoy beautiful views by standing on the swing, Ram Jhula is made parallel to Lakshman Jhula. This swing is made between Shivanand and Swarga Ashram. For this reason, Ram Jhula is also known as Shivanand Jhula.
2-Triveni Ghat: - Here Triveni Ghat is a major ghat where many devotees do the Ganga river in the morning. From this place the river Ganges flows to Dai and Mud. Aarti to be held here is a sight that is so amazing that many tourists come here to see it.
3-Neel Kantha Temple: -This temple is situated on the top of the hill of Swarg Ashram, 14 km away from Rishikesh. It is said that Lord Shiva carried the poison of saliva derived from the churning of the sea in his throat, due to which his throat became blue and Lord Shiva called Neelkanth. And this place was called Neelkanth.
४ Ashram built on the banks of the Ganges: - There is a lot of ashram here on the banks of the Ganges, in which the oldest is the Ashram, which was established by Swami Vishuddhanand. Swami Vishuddhanand ji is also known by the name Kali Kamali. There are many restaurants on the banks of the ashram, in which only vegetarian food is available.
5-River Rafting: - River Rafting is also done here in the river Ganges.
Answer: Parmarth Niketan
Om-muni ki Reti
Answer: Dhanraj fell
९-Hanuman Temple
10-Bharat Temple
11-Vasistha Cave
12- Geeta Bhawan
13-Mohanchatti
14-Kailash Niketan Temple